दुर्घटना का शिकार हुई बस, सवारियों में मची चीख पुकार, कोई हताहत नहीं

Feb 14, 2025 - 20:36
 0  172
दुर्घटना का शिकार हुई बस, सवारियों में मची चीख पुकार, कोई हताहत नहीं

उमरिया। मानपुर विधानभा मुख्यालय के मेन मार्केट पहुंचने से पहले ही गौतमान मुहल्ला हनुमान मंदिर के पास सवारी बस दुर्घटना का शिकार हो गई उक्त घटना में गनीमत रही की किसी के हताहत होने की खबर नही आई वहीं बस बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।

          मिली जानकारी अनुसार प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की दोपहर राधे राधे कंपनी की बस जो ब्योहारी से उमरिया जाने के लिए मानपुर बस स्टेंड पहुंच ही रही थी की अचानक बस का साफ्ट टूट गया जिस कारण राह चलते अचानक से छलांग लगा कर नाली में घुस गई वहीं अचानक घटना घटने से बस में सवार सवारियों में जोर जोर से चीख पुकार मच गया मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर बस में सवार सवारियों की मदत किए और उन्हे बाहर निकला वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस सीधे रास्ते आ रही थी जो अचानक बस का पिछला हिस्सा उचक कर नाली में समा गया। हालांकि उक्त दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं लगी सभी सवारियों को सकुशल सुरक्षित बस से निकाल लिया गया वहीं अचानक बस का साप्ट टूटने के कारण बस के पिछले हिस्से की कमानी बुरी तरह छतिग्रस्तके हो गई वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों का यह भी मानना है की उक्त घटना मानपुर के मेन मार्केट के पहले ही घट गई जिस कारण अन्य लोग भी चपेट में आने से बच गए गनीमत रही की शुक्रवार का दिन होने के वजह से मेन मार्केट में भारी भीड़ बनी रहती है अगर यही घटना कुछ दूर आगे बीच मार्केट में घटती तो पता नही कितने लोग इस दुर्घटना की चपेट में आते बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पुलिस को तैनात कर दिए और आवागमन अवरुद्ध न हो तत्काल समुचित व्यवस्था बनाते हुए बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कराया।

          जिला कलेक्टर महोदय से जनापेक्षा है की क्षेत्र में खंडहर वा खटारा बसों की डेंटिंग पेंटिंग करा कर जिम्मेदारों से सांठ गांठ कर सड़कों में खुलेआम दौड़ रहे सवारी बसों को चिन्हित कर एवं परिचालन कराने वाले मोटर मालिकों के प्रति कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि ऐसी घटनाओं से निजात पाया जा सके और सड़कों पर सवारी आसानी से सफर कर सकें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow