बस संचालकों ने कलेक्टर को सुनाई व्यथा
उमरिया। अस्थाई परमिट को लेकर पिछले दो दिनों से यात्री बसों का परिचलन नही हो पा रहा है, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। गुरुवार को बस संचालको ने कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से मुलाकात कर वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर बातचीत कर व्यथा सुनाई और ज्ञापन दिया है।
आपको बता दे उमरिया बस स्टैंड से हजारों की तादात में हर रोज सवारी गन्तव्य के लिए जाती है, बसों के परिचालन न होने से यात्री किसी तरह बस स्टैंड तो पहुंच रहे है, परन्तु बसों का संचालन बंद होने से अनायास ही परेशान हो रहे है। परिवहन विभाग इस पूरे मामले में क्या स्टेप लेता है, देखने योग्य होगा, हालांकि सम्भावना जताई जा रही है कि इस पूरी समस्या को लेकर जब तक कोई ठोस निर्णय नही होता तब तक यात्रियों की परेशानी बनी हुई है।
What's Your Reaction?