बॉलीवुड अभिनेत्री ने बांधवगढ में जमकर उठाया लुत्फ, सुबह हुई रवाना

Jan 2, 2025 - 22:04
 0  246
बॉलीवुड अभिनेत्री ने बांधवगढ में जमकर उठाया लुत्फ, सुबह हुई रवाना

उमरिया।  नए साल में बांधवगढ टाइगर रिज़र्व में देशी विदेशी सैलानियों का बड़ी तादात में जमावड़ा देखा गया।  इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रेटी निमरत कौर भी नेशनल पार्क बांधवगढ पहुंचकर प्रकृति का जमकर लुत्फ उठाई है।  बताया जाता है कि उन्होंने सफारी के दौरान दूसरे वन्य प्राणियों के अलावा टाइगर का भी दीदार किया और काफी रोमांचित हुई।

          आपको बता दे बॉलीवुड सेलिब्रेटी निमरत कौर अपने मम्मी अविनाश शेट्टी और पापा कैप्टन भूपेंद्र सिंह के साथ ताला स्थित ट्री हाउस के बनियान ट्री हाउस (103) में रुकी थी।  बताया जाता है कि ताला स्थित ट्री हाउस छतीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का है, इसके अलावा किंग लॉज भी इन्ही का बताया जाता है, ट्री हाउस की खास पहचान लकड़ी का कॉटेज है, जो पेड़ के ऊपर बना हुआ है, इस कॉटेज की भव्यता और डिज़ाइन सैलानियों का मनमोह लेती है।गुरुवार की सुबह बॉलीवुड सेलिब्रेटी निमरत कौर एक दिन पहले ही ट्री हाउस से गन्तव्य जाने चेक आउट कर ली है, हालांकि 29 दिसंबर से 03 जनवरी तक इनके नाम से कॉटेज बुक था,पर एक दिन पहले ही किन्ही निजी कारणों से चेक आउट कर गन्तव्य के लिए रवाना हो गई है।

          निमरत कौर वर्ष 2015 में अमेरिकी टेलीविज़न सीरीज़ होमलैंड के चौथे सीज़न में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट तस्नीम कुरैशी की आवर्ती भूमिका निभाई और बाद में इसके आठवें सीज़न में अपनी भूमिका दोहराई। उन्होंने युद्ध थ्रिलर एयरलिफ्ट में अक्षय कुमार के साथ सह-अभिनय किया।  इन्होंने अमेरिकी रहस्य श्रृंखला वेवार्ड पाइंस (2016) और भारतीय ड्रामा सीरीज़ स्कूल ऑफ़ लाइज़ (2023) में भी अभिनय किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow