कलेक्टर द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर का किया गया गहन निरीक्षण
उमरिया। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे लगने वाले विभिन्न कार्यालयों , संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर , कैंटीन, पार्किग, बिजली, साफ सफाई, शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया । उन्होंने परिसर की साफ सफाई के लिए टेण्डर कर एजेंसी को काम सौपनें, नगर पालिका के माध्यम से परिसर की चारों ओर की सफाई करानें तथा सभागार सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन की रंगाई, पुताई , बिजली , पेयजल तथा शौचालय को व्यवस्थित करनें के निर्देष कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए।
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को निर्देषित किया कि वे संयुक्त कलेक्टर परिसर का भ्रमण कर सभी कार्यालयों तथा उनके आस पास जो कमियां है चिन्हित करें तथा जिन कार्यो की आवष्यकता है, उनके स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करे। संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई रखने हेतु डस्टबिन की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा बांधवगढ़ तहसील कार्यालय के अभिलेखागारों का निरीक्षण किया तथा नाजिर को निर्देष दिए कि अभिलेखागारों को व्यवस्थित कराकर फाईलों का व्यवस्थित संधारण कराएं। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, उपयंत्री, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी धीरेंद्र सिंह, सुभाष सेन, नाजिर आषीष सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
What's Your Reaction?