गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Dec 19, 2024 - 21:46
 0  83
गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

भाजपा सरकार ने किया संविधान निर्माता का अपमान 

उमरिया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गत दिवस संसद मे दिये गये बयान के विरोध मे कांग्रेस ने गुरूवार को स्थानीय गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा से दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग तथा गरीब तबके के प्रति कुंठा और घ्रणा की भावना रखती चली आई है। संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री के बयान ने एक बार फिर यही साबित किया है। स्वतंत्रता के संग्राम मे नकारात्मक भूमिका निभाने वाली विचारधारा से उम्मीद भी क्या की जा सकती है।  श्री सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा देश के महान नेता के प्रति ऐसी अनर्गल टिप्पणी दुखद है।

          इस मौके पर कांग्रेसजनो ने हाथों मे डॉ. भीमराव अंबेडकर के फोटो लेकर नारेबाजी की। कार्यक्रम मे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, रघुनाथ सोनी, शिशुपाल यादव, अशोक गौंटिया, मिथलेश राय, सतवंत सिंह, मो. आजाद, पार्षद संजय पांडे, श्रीमती रामायणवती कोल, अवधेश राय, मुकेश प्रताप सिंह, उमेश कोल, एरास खान, राजा भैया सिंह, राजीव सिंह बघेल, अयाज खान, जग्गी कोरी, किशोर सिंह, शिव शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रताप सिंह, संजय बैगा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow