रेस्क्यू कर दोनों सांभर को निकाला गया कुएं से

Dec 9, 2024 - 23:59
 0  112
रेस्क्यू कर दोनों सांभर को निकाला गया कुएं से

उमरिया ।  बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर क्षेत्र अंतर्गत सुखदास गांव में दो नर साम्भर रविवार-सोमवार की देर रात कुंवे में गिर गए थे।  जिसकी खबर सुबह ग्रामीणों को लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जिम्मेदार पार्क अधिकारियों को जानकारी दी।  कुछ देर में ही पार्क टीम (पनपथा बफर क्षेत्र) पहुंच गई।

          बताया जाता है कि घटना स्थल कुंवा ज्यादा गहरा नही था, जिस वजह से कुंवे में गिरने के बाद से ही दोनों नर साम्भर बाहर निकलने काफी प्रयास करते रहे, पर दुर्भाग्य से नही निकल आ रहे थे,इस मशक्कत में दोनों साम्भर काफी थक भी गए थे, पार्क टीम मौके का मुआयना कर सोमवार दोपहर घटना स्थल पर जेसीबी मंगाई और कुंवे का ऊपरी सीरा गिरा दिया, जिसके बाद सहजता से दोनों साम्भर बाहर निकले और जंगल की ओर दौड़ लगा दिए।  इस तरह दोनो सांभर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

          बीटीआर क्षेत्र से जुड़े रहवासी गांव में ओपन कुंवे को लोहे के जाली आदि से ढकने की ज़रूरत है,ऐसी घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है,कई बार वन्य प्राणियों को बचा लिया गया है,कई बार ऐसी घटनाओं से वन्य प्राणियों की मौत भी हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow