बाबा साहब की पुण्य तिथि पर अजाक्स संघ ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि
उमरिया। भारत रत्न एवम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के 68 वे पुण्यतिथि पर अजाक्स संघ ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शुक्रवार को श्रद्धांजली दी है। इस अवसर पर जन जन और गांव गांव संविधान पहुंचाने का संकल्प लिया गया। अजाक्स संघ अध्यक्ष प्रीतम कोल ने बाबा साहब को याद कर कहा कि बाबा साहब ने कहा था मेरे जाने के बाद ये मत समझना कि मैं मर गया, जब तक संविधान जिंदा है मै जीवित रहूंगा। हमे उनकी बात को याद कर संविधान को जन जन और गांव गांव पहुंचाने का काम अजाक्स संघ करेगा।
इस मौके पर अजाक्स संघ के संभागीय अध्यक्ष शहडोल डा.राम टांडिया, अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुलोचना अहिरवार, कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष जयराम चौधरी, ज़िला महासचिव रामनरेश प्रजापति, अंशकालीन प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश चौधरी, ज़िला कोषाध्यक्ष कैलाश परस्ते, जिलासचिव हेमलाल कोल, उपाध्यक्ष दिनेश कोरी, सियानंद प्रजापति, प्रदीप वर्मा ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.बी. चौधरी, संविधान प्रबोधक डॉ अनिल प्रजापति,डॉ सी .पी. शाक्या, श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतराम सिंह पेंद्रो, अंशकालीन कर्मचारी संघ अजाक्स उपाध्यक्ष तेजबली चौधरी, हरिश रौतेल, संतोष, वीरेंद्र सिंह, मुन्ना लाल चौधरी, शरद रैकवार,शिवा रावत, हेमन्त बर्मन मीडिया प्रभारी, छबिलाल बैगा सहित सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?