न प उपयंत्री द्वारा गलत स्टीमेट बनाने के कारण आठ महीना से बंद पड़ा है बीटी सड़क निर्माण

Nov 30, 2024 - 17:36
 0  35
न प उपयंत्री द्वारा गलत स्टीमेट बनाने के कारण आठ महीना से बंद पड़ा है बीटी सड़क निर्माण

उमरिया/मानपुर। नगर परिषद मानपुर के कई वार्डो में विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ है और जनता को लगातार आवागमन में असुविधा हो रही है।

          आपको बता दे कि नगर से कई ग्रामों को जोड़ने वाली सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण न होने से स्कूल जाने वाले बच्चों सहित राहगीरो का अधूरी पड़ी सड़कों में बड़ी बड़ी नुकीली गिट्टियो में चलना मुश्किल हो गया है। परिषद के जिम्मेदार पहले तो बरसात आ जाने का राग अलाप रहे थे, लेकिन बरसात के बाद भी निर्माण कार्य बंद पड़े रहने के क्या कारण है, जब इस बात की पड़ताल की गई तो पता चला की नगर परिषद के होनहार उपयंत्री प्रभुनाथ पटेल के द्वारा बीटी सड़क का स्टीमेट गलत बनाया गया है, जिससे अब उन सभी स्टीमेटो को कुछ दिन पहले हुई पीआईसी की मीटिंग में प्रस्ताव डालकर जेडी कार्यालय शहडोल रिवीजन के लिए भेजा गया है।

          बता दे कि नगर की लगभग 6 सड़को पर डामर का कार्य नही हो पा रहा है और इसकी मुख्य वजह उपयंत्री हैं, वही परेशान राहगीरो ने जिले के कलेक्टर और जिम्मेदार स्थानीय विधायक से बीटी सड़क को जल्द पूर्ण कराने की अपेक्षा की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow