"बाबा" के अवतरण दिवस पर रखा गया "कब्बाली* का कार्यक्रम

Nov 30, 2024 - 17:26
 0  66
"बाबा" के अवतरण दिवस पर रखा गया "कब्बाली* का कार्यक्रम

अंतरास्ट्रीय कब्बाल रईस अनीस साबरी का प्रोग्राम 1दिसंबर को

उमरिया ।  बाबा सुशील सिंह के 60 वे जन्मदिन यानी 1 दिसंबर को इमामबाड़ा कमेटी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करेगी।  कमेटी ने बताया कि इस वर्ष बाबा सुशील सिंह के यौमे विलादत के दिन अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल रईस अनीस साबरी को बुलाया गया है, जो 01 दिसंबर 2024 को मुख्यालय स्थित नए बस स्टेंड में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

          आपको बता दे कि बाबा हुजूर को चाहने वाले यौमे विलादत के दिन को बड़े धूमधाम से मनाते है।  इसी कड़ी में इस वर्ष देश के बहुचर्चित कव्वाल रईस अनीस साबरी को बुलाया गया है जो शानदार कब्बाली पेश करेंगे।  कयास लगाए जा रहे है कि रईस अनीस साबरी के रंगारंग कव्वाली कार्यक्रम को देखने हजारों की तादात में भीड़ उमड़ेगी।  इमामबाड़ा कमेटी ने कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकाधिक संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow