भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी रहठा पहुंच मार्ग सड़क

Sep 24, 2022 - 11:23
Sep 24, 2022 - 22:24
 0  69
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी रहठा पहुंच मार्ग सड़क

• गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य होने से खुलने लगी परतें,
• करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क चंद माह में हुई खस्ताहाल
• मलाई छान रहे  ठेकेदार और इंजीनियर, विभाग बना मुक दर्शक

करकेली/उमरिया।  करकेली nh-43 सड़क से लेकर रहठा पहुंच मार्ग निर्माण रीवा के ठेकेदार द्वारा कार्य निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन यह सड़क भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ गई।  जिस गुणवत्ता से सड़क निर्माण का कार्य होना चाहिए, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और अधिक पैसा बचाने के चक्कर में सड़क गुणवत्ताविहीन बनाई गई। विभाग की घोर लापरवाही के कारण संबंधित उपयंत्री बिना गुणवत्ता देखे पूरी सड़क को फाइनल कर दिया, जिससे ठेकेदार चांदी काट रहे हैं और सड़क की खस्ताहाल को लेकर ग्रामीण जनों में भारी परेशानी बनी है। आवागमन को लेकर इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से सड़क निर्माण का कार्य कराया गया वह बेहद ही गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया।  ना तो गुणवत्ता का ध्यान रखा गया ना ही उसकी वेश बनाई गई जिससे सड़क की  चंद माह बाद हकीकत सामने आ गई। 

          3 वर्षों से सड़क निर्माण कार्य करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है लेकिन विभाग की घोर लापरवाही के कारण और संबंधित इंजीनियर के चलते सड़क की स्थिति खुद बयां कर रही है ।  इस परत को ढकने के लिए किसी तरह डामर लगाया जा रहा है जिससे हकीकत सामने ना आ सके अब देखना है कि जिला प्रशासन इस सड़क कार्य एजेंसी के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow