वन अमले को तब पता चला, जब मृत बाघ के कीड़े पड़ गये
उमरिया। पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुहाई से सटे जंगल साल्हे ढोंडा आर 526 के बेली बीट में करींब 72 घण्टे से अधिक समय का 5 से 7 वर्षीय नर बाघ मृत अवस्था मे मिला है। बताया जाता है कि घटना की जानकारी पर दोपहर करीब 1 बजे वन अमला मौके पर पहुंचा और आवश्यकयह कार्यवाही कर पीएम आदि करा कर अंतिम संस्कार किया गया है। घटना के बाद से ही पूरा वन अमला हाई अलर्ट पर आ गया था, बाघ की मौत किन कारणों से हुई है, फिलहाल साफ नही है, हालांकि वन अमला इस मामले में दो बाघों की भिड़ंत से बाघ की मौत होने की बात कह रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो घटना स्थल पर बाघ का शव सड़ांध की हालत में था, वही शरीर मे कीड़े भी पड़ गए थे, सवाल इस बात का है कि बाघ के मौत की जानकारी इतने दिनों बाद क्यों हुई, क्या क्षेत्र में वन अमला निरंतर पेट्रोलिंग नही कर रहा था। बाघ की निरंतर हो रही मौतों से वन अमला सकते में है, वही इन मामलों के बढ़ते ग्राफ से वन्य प्रेमी भी चिंतित है।
What's Your Reaction?