महाविद्यालय में मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस
उमरिया I राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय बीरसिंहपुर पाली में एनएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के झा द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ झा ने छात्र-छात्राओं को समाज के प्रति सेवा भाव से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। छात्र कार्यकर्ताओं को एनएसएस के मार्फत सेवा के लिए वैसे क्षेत्रों का चुनाव करने हेतु निर्देशित किया जहां वास्तविक रूप से स्थानीय निवासियों को ऐसी सेवा की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता प्रो हरलाल अहिरवार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं ग्रामीण परिवेश में साफ-सफाई के महत्व पर चर्चा की। अनुभव श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शाहिद सिद्दीकी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ त्रिभुवन गिरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रमाण पत्रों की जानकारी दी। डॉ जे पी एस चौहान ने बताया कि छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ मंसूर अली ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थियों को समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करती है।
कार्यक्रम में डॉ नरेश शुक्ला, डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ रितु सेन, डॉ अनुपमा द्विवेदी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ मंसूर अली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ ग्रुप फोटो लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
What's Your Reaction?