अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक मानपुर में हुई संपन्न
कमलेश(लाला)यादव निर्विरोध चुने गए ब्लाक अध्यक्ष
उमरिया I मानपुर विधानभा मुख्यालय के आलीशान प्रगति होटल के सभागार कक्ष में मानपुर यादव समाज की ऐतिहासिक बैठक रविवार की दोपहर संपन्न हुई, जिसमें मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में समस्त यादव समाज ने एक जुटता का परिचय देते हुए बैठक में हिस्सा लिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उमरिया से पधारे यादव समाज के जिला अध्यक्ष श्री प्यारेलाल यादव एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव के साथ गोविंद यादव, भारत यादव, लालू यादव, राम मिलन यादव, केशव यादव, प्रिंस यादव के अगुवाई में बैठक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम मध्य प्रदेश के मुखिया सम्माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के पिताजी स्वर्गीय श्री पूनम चंद यादव जी का देवगमन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसके बाद उक अवसर पर यादव समाज के विद्वानों ने समाज हित को लेकर अपने अपने उद्बोधन दिए, तत्पश्चात सर्व सम्मति से तय हुआ की नगर में भगवान श्री कृष्ण जी वा राधा रानी का भव्य मंदिर बनवाने की चर्चा की गई, इसी दौरान पढ़ाई में अच्छे अंक अर्जित करने वाले सामाजिक बच्चों का सामूहिक मंच से उत्साहवर्धन बढ़ाया गया।
उक्त अवसर पर समाज को एक नई दिशा वा रूप देने वाले वरिष्ठ वा बुजुर्ग बुद्धजीवियों को मंच के माध्यम से स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा शाल श्रीफल देते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित अभिवादन किया, वहीं समाज के विकाश हित में विधिवत चर्चा करते हुए सभी को एक जुट रह कर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही गई, नगर में अच्छे अच्छे कार्यक्रम करने कराने की भी चर्चा के साथ बैठक में पधारे सैकडों सामाजिक लोगों को विधिवत चाय नाश्ता भी कराया गया।
उक्त अवसर पर सर्व सम्मति से कमलेश (लाला) यादव को मानपुर का ब्लाक अध्यक्ष तथा सचिव के पद पर सचिन (बबलू) यादव को निर्विरोध नियुक्त किया गया जिनका भी एक के बाद एक समाज के सभी लोगों ने उनके उत्कृष्ट कार्य को देख फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं समाज का विधिवत गठन करते हुए सभी सामाजिक बंधुओं को जिम्मेदारी भरा पद सौंपा गया। इस अवसर पर मंच का सफल संचालन कमलेश यादव ताला के द्वारा किया गया
इन्होंने बैठक कार्यक्रम में निभाई जिम्मेदारी
यादव समाज के जिम्मेदारों द्वारा बैठक कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी लगन वा मेहनत के साथ तन मन धन लगा कर इस मानपुर सहर में ऐतिहासिक अखिल भारत वर्षीय यादव समाज की बैठक कार्यक्रम को सफल बनाया है जिसमे मुख्य रूप से मोतीलाल यादव दुलहरा,आशू यादव मानपुर,आशीष यादव मानपुर,नीरज यादव मानपुर,शिवांशु यादव मानपुर, उमेश यादव मानपुर, बृजेश यादव जमुनारा, लल्लू यादव ताला, शिवम यादव मानपुर, सुमित यादव मानपुर, अमित यादव, संतोष यादव रक्सा, विनोद यादव रक्सा, गुलाबिया बाई यादव, विनोद यादव रक्सा, शिवकुमार यादव, मुकेश यादव देवरी, सीताराम यादव कोलर, रामचरण यादव कोलर, संजू यादव मझौली, राम प्रमोद मझखेता, नारायण यादव बगदरा, राम विनोद यादव, मनोज यादव माला, लालजी यादव माला, शुभकरण यादव सरमनिया, धर्मेंद्र यादव रन्छा, रामचरित यादव गढ़पुरी, रामकुमार यादव करपा, रामदरस यादव राखी, आदि करीब दर्जनों युवाओं की टीम ने सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
What's Your Reaction?