कारखाने के सामने घंटों शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

Aug 10, 2023 - 11:24
 0  24
कारखाने के सामने घंटों शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

• प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने एफ आई आर की करी मांग

• हादसे में एक की मौत दो गंभीर

शहडोल।  एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कागज कारखाने में बड़ा हादसा, पल्प पाइप लाइन टैंक फटने से 1 कर्मचारी की मौत, कर्मचारी रविंद्र त्रिपाठी की मौत, 2 से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल, रैस्क्यू कार्य जारी, प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा, मौके पर अमलाई पुलिस मौजूद, घायलो को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल, पूर्व में भी मिल में इस तरह की हो चुकी है अन्य घटनाएं, मेंटेनेंस नही होने से हो रही घटनाएं, अमलाई थानां क्षेत्र के ओरियंट पेपर मील ( ओपीएम ) की घटना। 



मृतक के परिजनों के साथ बैठक जारी
          जिला प्रशासन, ओपीएम प्रबंधन के अधिकारी और मृतक के परिजनों के साथ ओपीएम में ही बैठक जारी है। बैठक के दौरान ओपीएम प्रबंधन मृतक के परिजनों को तीन गुना मुआवजा देने को तैयार है। वह सामान्य हादसे में 6 लाख का मुआवजा देता है लेकिन इस मामले में प्रबंधन मृतक के परिजनों को 17 लाख 65,00पी का मुआवजा और 2 लाख त्वरित सहायता देने की बात कर रहा है, साथ ही अग्निसंस्कार के लिए 15,000 तत्काल परिजनों को दिया। 4 घंटे से गेट पर रखा है मृतक का शव, जिला प्रशासन और ओपीएम  प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृतक रविंद्र पति त्रिपाठी का शव पिछले 4 घंटे से गेट पर रखा हुआ है, लेकिन प्रबंधन और परिजनों के बीच बात नहीं बन पा रही है। पिछले 2 घंटे से हो रही बातचीत का नतीजा अंजाम तक नहीं पहुंच पा रहा है। प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारी मृतक के परिजनों और श्रमिक नेताओं को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। लगातार बैठकों और समझाइश देने का दौर अभी भी जारी है। बड़ी मशक्कत के बाद हुआ समझौता। 17 लाख के मुआवजा के साथ परिजन को मिलेगी नौकरी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow