तहसीलदार ने पोड़ी रपटा पुल से आवागमन कराया बंद
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत पोड़ी रपटा पुल आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आज नौरोजाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी पोड़ी रपटा पुल की हालत का जायजा लेने पहुँचे, जहाँ अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की बारिश के मौसम के कारण यह पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों बुलाया और पुल के दोनों तरफ कों मिट्टी के ढेर से ऊंची मेड बनाकर बंद करा दिया, जो बाईक सवार पुल की खतरनाक स्थिति होने के बावजूद भी अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करते थे, उन्हें भी तहसीलदार नौरोजाबाद के द्वारा मौके से समझाइश दी गई, कि आप लोग पुल पार न करे तथा कई बाईक सवारो कों तहसीलदार नौरोजाबाद के द्वारा समझा कर वापस भेजा गया।
नौरोजाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के द्वारा समय रहते ही लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण कों ध्यान में रखते हुए पुल बंद करने का निर्णय लिया गया है, उनके इस निर्णय की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है।
What's Your Reaction?