कालरी कर्मी की बाइक से दिनदहाड़े 40 हजार पार
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत कोल माइंस कर्मचारी के डिक्की में रखे करींब 40 हजार की रकम अज्ञात आरोपी ने दिन दहाड़े पार कर दिए है।इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बताया जाता है कि चपहा-कोल माइंस कर्मचारी अमृतलाल पिता दशरथ बैगा मुख्यालय स्थित मार्किट एरिया स्टेट बैंक से बहन के इलाज के लिए चालीस हजार की निकासी किया था, जिसे अपनी बाइक में सुरक्षित रख लिया था। इसी बीच बच्चों के लिए स्टेशनरी का सामान लेना था, जिसके बाद पीड़ित अमृत मुख्यालय स्थित संजय मार्केट आया और स्टेशनरी का सामान लेने लगा, तभी अज्ञात आरोपी ने डिक्की का लॉक तोड़कर रखे चालीस हजार की रकम पार कर दी और मौके से फरार हो गया। इस पूरे मामले की शिकायत फरियादी अमृत लाल ने सम्बंधित कोतवाली पुलिस से की है। विदित हो कि मुख्यालय के अलावा दूसरे थानों में भी ऐसी घटना सामने आई है,ऐसे मामलों से जुड़े आरोपी अक्सर बैंकों के करींब होते है और बैंक ग्राहकों की रेकी कर दिनदहाड़े राहजनी कर लेते है। इस मामले में देखना होगा कब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्त में लेती है।
What's Your Reaction?