नही लग रही स्पीड पे लगाम, बुढार से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, यात्री घायल
जानकारी लगते ही थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला मौके पर मौजूद सजगता और सूझबूझ से बचाई गई लोगों की जान
शहडोल । बुढ़ार से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ़्तार बस आज सुबह करीब 9:30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गयी ! इस हादसे मे दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए ! थाना प्रभारी बुढार रत्नांबर शुक्ला को खबर लगते ही तत्काल प्रभारी अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचे और बचाओ कार्य करते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल और शासकीय चिकित्सालय बुढार मे भर्ती कराया गया है !
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पक्षीराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम.पी.18 पी 6987 सुबह बुढ़ार से शहडोल की तरफ जा रही थी ! इसी दौरान लालपुर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और सड़क किनारे एक बने एक कच्चे मकान मे घुस गयी ! हालांकि मकान मे मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई ! लेकिन बस मे सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए !
प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार बस दो बार सड़क पर पलटते हुए घर मे जा घुसी ! मिली जानकारी के अनुसार यह बस पक्षीराज कंपनी की बताई जा रही है ! बताया जा रहा है कि हादसा गाय को बचाने के चक्कर में हुआ है ! बस जैसे ही पलटी वैसे ही सड़क किनारे बने एक कच्चे मकान में जा घुसी ! जिससे मकान पूरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गया ! गनीमत रही कि मकान में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए।
What's Your Reaction?