सीएम ने अधिकारियों की ली क्लास, सीधे जनता के सवालो का जवाब अधिकारियों से पूछा, कलेक्टर ने मानी गलती
उमरिया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया के पाली तहसील अंतर्गत मलियागुड़ा के नवीन विद्यालय ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने आम जनता से योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा और सीधा अधिकारियो से इसका जबाव पूछा है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता से पीएम सम्मान निधि के बारे में पूछा गया जिसमें कई लोंगो ने बताया कि हमारे खाते में रुपये नही आये है।
जब सीएम ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से इसका जबाव पूछा तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और कहा यह मेरी गलती है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड की प्रगति के जानकारी मांगी तो कलेक्टर ने कहा कि अभी तक जिले में 52 प्रतिशत कार्ड बने है।इस पर सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी 48 प्रतिशत कार्ड नही बने जिसे जल्द से जल्द सभी का बनाया जाय।
What's Your Reaction?