नौकरी और पुलिस के नाम पर 12 लाख की ठगी, अब महीने भर से लड़का गायब

Sep 14, 2022 - 12:41
 0  62
नौकरी और पुलिस के नाम पर 12 लाख की ठगी, अब महीने भर से लड़का गायब

अगवा कर हत्या के अंदेशे से घबराए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।

जीजा साले की करतूत से बेटे की तलाश में दर दर भटक रही पीड़ित माँ।

उमरिया।  बेटे के नोकरी का झांसा देकर किराए में रह रहे जीजा-साला ने पहले तो 5 लाख रुपये ठगे और फिर इतने में मन नही माना तो पुलिस का डर दिखाकर वृद्ध महिला से इस जोड़ी ने 7 लाख और ठगे।  हद तो तब हो गई जब ये जीजा साले की जोड़ी वृद्ध महिला के छोटे पुत्र राजेश प्रजापति को नोकरी लगने के नाम पर घर से ले गए,जो अब महीने भर से लापता है।  पीड़ित परिजन अब इस पूरे मामले से दहशत में है और हत्या के अंदेशे में घबराए हुए है।  परिजनों की माने तो लापता बेटे के गुमशुदगी की शिकायत पाली थाने में की गई है,परन्तु कोई ठोस नतीजा नही आने पर मंगलवार को एडीजीपी डीसी सागर से पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है, जिस पर एडीजीपी डीसी सागर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।  सोमवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार से भी इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत सौंपी है।  इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता की बातें अगर सही है तो मामला अत्यंत संवेदनशील है।  मामले में युवक ने पहले ठगी किया, फिर ब्लैकमेल और फिर अंत मे बेटा ही अपह्रत कर लिया, इस मामले में पीड़ित वृद्धा का पुत्र राजेश प्रजापति पिछले एक महीने से लापता है, परिजन उसकी हत्या होने के अंदेशे से घबराए है और दहशत में है।

          इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता वृद्ध महिला कपसी बाई पति स्व छोटेलाल प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी (वार्ड 9 तहसील कार्यालय के पास पाली) ने अंकित साहू उम्र 30 वर्ष निवासी बिजुरी एवम उसके साले संतोष साहू पिता तीरथ साहू उम्र 24 वर्ष निवासी झिरिया मोहल्ला पाली के ऊपर  गम्भीर आरोप लगाए है।जीजा साले की ये जोड़ी शिकायतकर्ता पीड़ित वृद्धा के किरायेदार रहे है, जिन कारणों से पीड़ित वृद्धा को भरोसे में लिया और बाद में धन और धर्म दोनो से उसे खाली कर दिया।  शिकायतकर्ता की माने तो ये दोनों जीजा साले ने पावर हाउस में बेटे राजेश प्रजापति की नोकरी लगाने का झांसा दिया और इसी वर्ष 31 मार्च को करींब 5 लाख की मोटी रकम ऐंठ ली।  करींब 15 दिन बीतने के बाद जब पीड़ित वृद्धा ने नोकरी न लगने की उससे शिकायत की तो युवक टालमटोल करता रहा, इसी बीच जीजा साले ने पीड़िता को ठगने की नई योजना बनाई, युवक एक पार्सल नुमा डब्बा पीड़ित वृद्धा की दुकान पर यह रख कर चला गया कि हम शाम को ले जाएंगे, परन्तु क़ई दिनों तक नही आया, बाद में परिवार का कोई छोटा बच्चा उस पार्सल को खिलौना समझकर खोलने लगा, जिसमे देशी कट्टा मौजूद था।  पीड़ित वृद्धा ने जब पार्सल के अंदर कट्टा देखा, तो वो दहशत में आ गई और किरायेदार के जीजा अंकित साहू को फोन कर साजिशन ऐसे कृत्य पर नाराजगी व्यक्त की, पर अंकित ने कहा कि इस मामले की खबर पुलिस को हो चुकी है,10 लाख रुपये दोगी तो मामला सेटलमेंट हो सकता है, नही तो पूरा परिवार जेल जायेगा।  दशहत में आकर पीड़ित वृद्धा ने बैंक में रखी एफडी तोड़ी और अंकित साहू को 7 लाख रुपये और दे दिए, कुल मिलाकर अंकित साहू ने पीड़ित परिवार से 12 लाख की मोटी रकम अनर्गल बातों में फंसाकर ले लिया।  शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 लाख की रकम लेने के बाद माह भर पहले 8 अगस्त को छोटे पुत्र राजेश प्रजापति को मंगठार स्थित पावर हाउस में नोकरी के नाम से घर से ले गया तभी से राजेश लापता है, जिसकी शिकायत अब पीड़ित परिवार उच्च पुलिस अधिकारियों से कर न्याय की गुहार लगा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow