मूसलाधार बारिश में विधवा की झोपड़ी गिरी, शीट और पन्नी देकर गांव वालों ने की मदद

Aug 24, 2022 - 14:54
 0  47
मूसलाधार बारिश में विधवा की झोपड़ी गिरी, शीट और पन्नी देकर गांव वालों ने की मदद

चार सालों से है विधवा को आवास योजना का इंतजार

उमरिया।  झोपड़ी में पिछले क़ई सालों से बेटे और बहू के साथ ज़िन्दगी गुजार रही विधवा का कच्चा मकान गिर गया है।  बताया जाता है कि जनपद करकेली के ग्राम पिनोरा में 48 घण्टे के अधिक समय से हुए मूसलाधार बारिश में विधवा की गिरी झोपड़ी से अब पूरा परिवार परेशान है।  आर्थिक स्थिति से तंग परिवार को सोमवार के दिन पंचायत के जिम्मेदारों ने झोपड़ी के छत को ढकने शीट और पन्नी दी है, जिसके बाद हालात कुछ बेहतर हुआ है।

          इस मामले में सबसे खास बात यह है कि शासन की बेशकीमती प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए पीड़ित विधवा पिछले चार सालों से पंचायत के जिम्मेदारों का दरवाजा खटखटा रही है, परन्तु फिलहाल उसे कोई लाभ नही मिल सका है,पीड़ित विधवा की झोपड़ी दो वर्ष पूर्व भी वर्षा ऋतू में पूरी तरह नष्ट हो गई थी, उस वक्त भी परिवार ख़ासा परेशान हुआ था,पीड़ित विधवा दो वर्ष पहले भी इस हादसे के बाद आवास योजना से लाभान्वित होने जिम्मेदारों से क़ई बार निवेदन की थी,परन्तु लाभ नही मिल सका,अंततः फिर इस बार मूसलाधार बारिश ने झोपड़ी की छप्पर धराशाई कर दी।  इस मामले में सचिव ध्रुव सिंह ने बताया कि पीड़िता का नाम आवास प्लस में आ गया है, स्वीकृत सूची में जल्द ही नाम आ जायेगा।

          विदित हो कि आवास प्ल्स में करींब 92 हितग्राही है, जिनमे से 24 हितग्राहियों की प्रथम किश्त आ चुकी है, बाकी 68 हितग्राहियों भी जल्द आवास योजना से लाभान्वित होने आशान्वित है। 

     

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow