गाँजे का अंतर्राज्यीय गिरोह धरा गया, दर्जन भर आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस रेड में 19 लाख से अधिक की मशरूका जप्त
जिले के दो अलग-अलग थानों की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा है, नशे से जुड़े इन माफियाओं में एक नाबालिक युवक के साथ आधे दर्जन से अधिक उड़ीसा प्रान्त के बताए जा रहे है, वही पुलिस रेड में चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़ियां निवासी दो आरोपी और कटनी जिले के ग्राम बरही निवासी अवैध कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़े है, जो इस अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे। पुलिस रेड में दर्जन भर आरोपियों के अलावा भारी मात्रा में गाँजे की खेप सहित स्कार्पियो वाहन, मोटरसाइकिल, दर्जन भर से अधिक मोबाइल,नगदी भी जप्त की गई है।
उमरिया। चंदिया और उमरिया थाने की संयुक्त कार्यवाही में गाँजे के अवैध कारोबार से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया गया है, इसमे चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़ियां निवासी मुख्य सरगना अनुराग सोनी सहित संतोष सोनी,यश सोनी एवम बलीराम कोल को गिरफ्तार किया गया है,इसके अलावा इस पूरे नेक्सस से जुड़े कटनी जिले के ग्राम करौंदी कला निवासी संजय पटेल, ओमप्रकाश पटेल, दशरथ कोल एवम राजकुमार कोल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि मुखबिर की सूचना पर चंदिया तहसील के पास पुलिस रेड में स्कॉर्पियो का चालक धीरज यादव निवासी करौंदी कला (जिला कटनी) मौके से फरार हो गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने फरार आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। चंदिया पुलिस ने इस कार्यवाही में आधे दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ करींब 24 किलो गांजा, स्कॉर्पियो वाहन एमपी 17सीबी 1021, दो ट्राली बैग जिसमे गांजा रखा गया था साथ ही 6 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है।
विदित हो कि सरगना अनुराग सोनी इस मामले से पूर्व भी एनडीपीएस के क़ई मामलों से जुड़ा रहा है, सूत्रों की माने तो इस मामले में भी अनुराग सोनी की मुख्य भूमिका रही है। इस मामले में मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में एसपी प्रमोद कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है और फरार आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 बी,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। चंदिया पुलिस की कार्यवाही में करींब 17 लाख से अधिक की मशरूका जप्त की है।
उड़ीसा से जुड़े है लिंक
गाँजे की अवैध तस्करी में कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने रेड के दौरान करींब 3.700 किलो गाँजा जप्त किया है, इसके अलावा 40 हजार की नगदी, बिना नम्बर मोटरसाइकिल भी आरोपियों के पास से बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस ने अंतराज्यीय गिरोह से जुड़े एक नाबालिक युवक के अलावा प्रकाश बेहरा, रंजीत कुमार, परखित बेहरा तीनो निवासी नारायणपुर (उड़ीसा), राजेन्द्र पात्रा निवासी रहकानी (उड़ीसा) एवम नशे से जुड़े माफिया अनुराग सोनी को गिरफ्तार कर सोमवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश किया है।
सूत्रों की माने तो इस मामले में मुख्य सरगना ग्राम कौड़ियां निवासी अनुराग सोनी के पास से ही नगदी बरामद की गई है, इसके अलावा पुलिस सूत्रों की माने तो गाँजे के इस अवैध कारोबार के पूरे नेक्सस को जिले में प्रभावी रूप से एक्टिव करने में इसकी मुख्य भूमिका रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी प्रमोद कुमार के अलावा एड. एसपी महोबिया, थाना प्रभारी चंदिया राघवेंद्र तिवारी समेत जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 8/20 बी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार सभी आरोपियों को सम्मानीय न्यायालय में पेश किया है।
What's Your Reaction?