यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, क़ई घायल

Jul 10, 2022 - 10:33
 0  133
यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, क़ई घायल

उमरिया।  कोतवाली थाना अंतर्गत बरबसपुर पुल के करींब अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई है।  इस घटना में क़ई लोगो के घायल होने की खबर है, घटना के बाद सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

          सूत्रों की माने तो दुर्घटना ग्रस्त बस क्रम एमपी 18 ए 7786 उमरिया से ब्यौहारी जा रही थी, इसी दौरान बरबसपुर पुल के समीप स्टेयरिंग फेल हो गई, जिसके बाद किसी तरह चालक ने बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया परन्तु नियंत्रण से पूर्व ही बस पेड़ से जा भिड़ी और हादसा घटित हुआ है।  घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच सभी घायलों को त्वरित मेडिकल मदद देने के प्रयास में जुट गई है, वही घटना के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow