ग्राम मरदरी में चुनाव का बहिष्कार, 10 शासकीय कर्मचारियों ने डाले वोट, ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

Jul 3, 2022 - 10:31
 0  86
ग्राम मरदरी में चुनाव का बहिष्कार, 10 शासकीय कर्मचारियों ने डाले वोट, ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

उमरिया।  पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मानपुर जनपद के ग्राम मरदरी में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया और ग्रामीण एकजुट होकर मतदान नहीं किया ग्राम में सिर्फ शासकीय कर्मचारियों के चार ही वोट डाले गए और ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। 

          बताया गया कि ग्राम मरदरी के ग्रामीण अपने गांव को ग्राम पंचायत परासी से हटाकर ग्राम पंचायत धमोखर में जोड़ने से नाराज थे और ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भी दिया लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और ग्रामीण परेशान होकर चुनाव का बहिष्कार कर दिए।   ग्राम मदारी में 411वोट हैं और 5 वार्ड हैं, लेकिन गांव के किसी भी वार्ड से कोई प्रत्याशी ने चुनाव का फार्म नहीं भरा लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और परेशान ग्रामीणो मतदान नहीं किया।

          ग्रामीण वृद्ध मोती सिंह ने बताया कि गांव को धमोखर में जोड़ने के बाद गांव वालों को कई प्रकार की परेशानी होगी। उनके पूरे रिकॉर्ड परासी में हैं। उनकी जमीन परासी में हैं। जिसके कारण धमोखर में जोड़ने से ग्रामीण परेशान हो जाएंगे और हमने प्रशासन से मांग भी की लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow