बलहौन्ड में मतगणना के दौरान बूथ कैप्चरिंग का असफल प्रयास, मतदान दल के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

Jul 3, 2022 - 10:35
 0  109
बलहौन्ड में मतगणना के दौरान बूथ कैप्चरिंग का असफल प्रयास, मतदान दल के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

उमरिया जिले के ग्राम बलहौन्ड में मतगणना के दौरान बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, भारी संख्या में ग्रामीणों ने मतदान केंद्र का किया घेराव, मतदान कर्मी से मारपीट, मौके पर पंहुचे कलेक्टर एसपी सहित पुलिस बल ने संभाला मोर्चा, आरोपियों के ऊपर एफआईआर के कलेक्टर ने दिए निर्देश। 

उमरिया।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत उमरिया जिले के बलहौन्ड ग्राम में मतगणना के दौरान ग्रामीणों ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया है सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मतदान केंद्र के भीतर घुस आए और मतदान कर्मियों से मारपीट की है इस घटना में मतदान दल के अधिकारी नंबर चार गजानंद को चोटें आई हैं, जानकारी के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा सहित भारी संख्या में पुलिस बल पंहुचा ,पुलिस ने और हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा है जिसके बाद स्थित नियंत्रण में आई और मतगणना कराने के बाद मतदान दल को भारी सुरक्षा के बीच कंट्रोल रूम लाया गया है,जिसके बाद शनिवार की अलसुबह पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल ने मानपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद से बिगड़े हालात

          ग्राम बलहौन्ड के पोलिंग बूथ 153-54 में शांतिपूर्वक मतदान के बाद देर शाम मतगणना की शुरुआत की गई सरपंच की गणना के दौरान जीत हार को लेकर वाद विवाद उत्पन्न हुआ और बाहर खड़े समर्थकों ने केंद्र का घेराव करते हुए मतदान केंद्र का दरवाजा तोड़कर घुसने का प्रयास किया और रोकने पर मतदान दल के साथ मारपीट की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow