पुलिस बल एवं एसपीओ को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण
उमरिया। दिनांक 16.06.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में इकाई के जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों के लिये आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
उक्त प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रोफेसर अभय पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षणरत अधिकारी / कर्मचारियों को चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी (दिशा निर्देश) दी गई साथ ही क्या करें, क्या न करें इस संबंध में बताया गया एवं चुनाव के संबंध में अपना अनुभव साझा किया गया ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी चुनाव के संबंध में निर्वाचन की सम्पूर्ण कार्यवाही, चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं कानून के संबंध में सभी को अवगत कराना है इस हेतु इकाई के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है ।
विदित हो कि यह प्रशिक्षण दिनांक 15.06.2022 से प्रारंभ है जो कि 18.06.2022 तक दिया जावेगा ।
What's Your Reaction?