केन्द्रीय विद्यालय परिसर में कलेक्टर ने बच्चो के साथ किया पौधरोपण

Jul 11, 2025 - 22:09
 0  1
केन्द्रीय विद्यालय परिसर में कलेक्टर ने बच्चो के साथ किया पौधरोपण

उमरिया।  कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने केन्द्रीय विद्यालय उमरिया के निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चो एवं स्टाफ के साथ परिसर में पौधरोपण किया । उन्होेने कहा कि पर्यावरण का अर्थ उस प्राकृतिक परिवेश से है, जिसमें हम रहते हैं। हमारे चारों ओर के सभी जीव और निर्जीव तत्व पर्यावरण का हिस्सा है, जैसे हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे और जीव-जंतु। पर्यावरण संतुलित रहे , इसके लिए हमें पौध रोपण करना होगा। हरे भरे पेडो की कटाई बंद करनी होगी । पौधरोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प लें । पेड़ से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त होती है इसके साथ ही फल एवं फूल प्राप्त होते है।  पौधरोपण करनें से पर्यावरण का संतुलन भी बना रहता है । इसलिए आवश्यक है कि सभी को पौधरोपण करना चाहिए । इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा श्री मार्काे, प्राचार्य, विष्णु भारती, ठेकेदार सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।

छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

          ज्ञात हो कि केंद्रीय विद्यालय के परंपरा को जारी रखते हुए छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के विभिन्न पदों, जैसे स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, और हाउस कैप्टन के लिए चुने गए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई है।इस दौरान प्राचार्य ने विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया और उन्हें विद्यालय के प्रति निष्ठा और अनुशासन के साथ काम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow