पटवारी पर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई, पटवारी आठ हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
उज्जैन। मंगलवार सुबह घट्टिया तहसील के एक पटवारी को किसान से जमीन सीमांकन के नाम पर आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
उसने किसान से दस हजार रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को घट्टिया तहसील के ग्राम निपानिया गोयल निवासी पूरनलाल धनोतिया ने रिश्वत मामले की शिकायत की थी।
उसने बताया था कि घट्टिया तहसील का पटवारी अजीमुद्दीन कुरेशी उसकी भाभी के नाम की दो बीघा जमीन के सीमांकन के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद एसपी के निर्देशन में पटवारी को पकडऩे के लिए टीम पहुंची।
पूरनलाल ने पटवारी को आठ हजार रुपये की बात बताई। इस पर वह रुपये लेने पर तैयार हो गया। पूरनलाल ने जैसे ही पटवारी के हाथ में रुपये रखे तभी लोकायुक्त की टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी सुनील तालान, टीआई राजेंद्र वर्मा, आरक्षक नीरज, हितेश, सुनील परसाई और लोकेश शामिल थे।
What's Your Reaction?