महापौर को खुश करने में लगे नगर निगम के अधिकारी

Nov 24, 2022 - 02:10
 0  25
महापौर को खुश करने में लगे नगर निगम के अधिकारी

कटनी।  जिले के कावसजी वार्ड और विवेकानंद वार्ड के दोनों पार्षद चुनाव जीतने के बाद गायब से हो गए है और नगर निगम के अधिकारी है की सिर्फ नगर निगम महापौर को खुश करने के लिए उनके पर्सनल कामों को करा रहे है और जनता जो उन्हें वोट दिया है वह अपने इलाके में विकास के लिए आवेदन पर आवेदन दे रही है लेकिन नगर निगम के अधिकारियो के कानो में जू तक नहीं रेंग रही है।
          कटनी जिले के बारडोली कॉलेज के पीछे वाला जो इलाका है उसमें विवेकानंद वार्ड स्थित जो भी कॉलोनी हैं उसका गंदा पानी एक जग कई सालों से एकत्र हो रहा है और वहा के रहवासी गंदे पानी की दुर्गंध से परेशान है और बीमार भी हो रहे है, इलाके के लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारी व कावसजी वार्ड के पार्षद व विवेकानंद वार्ड के पार्षद से शिकायत की लेकिन स्थिति जस का तस बनी हुई है, इस गंदे पानी को हटाने के लिए एक साल पहले कच्ची नाली का निर्माण तो कराया गया था लेकिन सिर्फ और सिर्फ एक सड़क पर पुलिया न बनने के कारण एकत्र हो रहा गंदा पानी उस कच्ची नाली से नाही निकल पा रहा है और इलाके में कई ऐसे मकान भी ऐसे है जहा पर बिजली के खम्बो न होने के चलते बिजली कनेक्शन नहीं हो पा रहा है जहा बिजली के खंबे भी लगाने है और इन खम्बो के टेंडर भी निकलने है लेकिन नगर निगम के अधिकारी व इलाके के पार्षद है की सिर्फ और सिर्फ नगर निगम की महापौर प्रीति सूरी व उनके पति को खुश करने के लिए उनके कामों को करा रहे है।

Source: online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow