अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्कर उमरिया पुलिस की गिरफ्त में
उमरिया। पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं विक्री पर रोक लगाने हेतु जिले के समस्थ थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है उसी तारतम्य में कोतवाली थाना अंतर्गत मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की मोटर सायकल से निगहरी से बिलासपुर तरफ गांजा विक्रय करने हेतु जा रहे है उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो बिलासपुर तिराहा निगहरी रोड पर दो व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल में बीच में बोरी लिए मिले जिनके कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 30,000/- रु., 02 नग मोबाइल फोन कीमती 10,000/- एवं एक विना नंबरी मोटर सायकल कीमती 60,000/- रु. कुल कीमती 100000/- रुपये जप्त कर आरोपी मोहम्मद जाहिद पिता मोह. अजीज उम्र 34 वर्ष एवं मुकेश बैगा पिता चुन्नूलाल बैगा उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कंचनपुर थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया के विरुद्ध धारा 8/20 B NDPS ACT के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया । प्रकरण में विवेचना जारी है यदि किसी अन्य की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरूद्ध उचित विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. बालेन्द्र शर्मा, सउनि. सुभाष यादव, दीनानाथ सिंह, प्र.आर. जयप्रकाश नामदेव, ताराचन्द बघेल,डालचन्द, आर. प्रवेश कुमार, आर. रतन ताण्डेकर,नीलेश सिंह , चालक शिशुपाल का सराहनीय योगदान रहा है ।
What's Your Reaction?