राड से लदे ट्रैक्टर में अनियंत्रित कार भिड़ी, तीन जख्मी

Jun 7, 2022 - 12:50
 0  81
राड से लदे ट्रैक्टर में अनियंत्रित कार भिड़ी, तीन जख्मी

उमरिया।  रोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली के आगे बन्ना नाला पर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है, बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक कमलेश सिंह अपने ट्रैक्टर पर रॉड लोड किया था, सड़क किनारे ट्रैक्टर को खड़ा कर रॉड को व्यवस्थित कर रहा था, तभी पीछे से पाली की ओर जा रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मारी है, इस हादसे में ट्रैक्टर चालक कमलेश सिंह सहित स्विफ्ट कार में सवार स्वाति द्विवेदी और सोनू द्विवेदी गम्भीर रूप से चोटिल हुए है, घटना के बाद तीनों घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है।

          सूत्रों की माने तो हादसे में गम्भीर कमलेश सिंह की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से अभी अभी जबलपुर रेफर किया गया है।  सूत्रों की माने तो इस भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर में लदी रॉड स्विफ्ट कार के अंदर जा घुसी है, संजोग से इस घटना में कार सवार बाल-बाल बचे है, हालांकि बताया जाता है कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow