प्रकरण कायमी के 24 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा 10 लाख 70 हजार की बरामदगी कर चोरी का किया पर्दाफाश

Apr 24, 2022 - 17:44
 0  86
प्रकरण कायमी के 24 घंटे के अंदर  पुलिस द्वारा 10 लाख 70 हजार की बरामदगी कर चोरी का किया पर्दाफाश

उमरिया।  आवेदक दुलीचंद पटेल निवासी पाली प्रोजेक्ट थाना पाली द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आवेदक पाली प्रोजेक्ट में रहता है दिनांक 16.04.2022 व 17.04.2022 की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर आवेदक के घर के अंदर जालीयुक्त दरवाजा की जाली तोडकर अंदर से सिटकिनी खोलकर घर के अंदर प्रवेश कर लोहे की अलमारी के अंदर से सोने , चांदी के जेवरात (कीमती 8,50,000/-) एवं नगदी 17,580/- रूपये कुल मसरूका कीमती 8,67,580/- रूपये चोरी कर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 168/22 धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
          मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया  प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी पाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपीगण सावन शर्मा निवासी शहडोल एवं मनीषा पटेल निवासी पाली को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया मसरूका सोना चांदी के जेवरात (कीमती 8,50,000/- ) एवं नगदी 17500 तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल मोबाइल दो नग, एक टेस्टर  कुल  मसरूका कीमती 10 लाख 70 हजार 630 रुपए जप्त किया गया ।
          संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक आर.के.धारिया थाना प्रभारी पाली , उनि राधेश्याम मिश्रा , उनि त्रिवेणी मेसराम, प्रआर. पुष्पराज सिंह ,  प्रआर. शिवशंकर सिंह आर. यशवंत सिंह . आर. अतुल मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow