निगरानी बदमाशों का तैयार हो रहा डोजियर, अपराधियों में खलबली
उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानों में अपराधियों के डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।इस तारतम्य में नोरोजाबाद पुलिस ने गुरुवार को 5 निगरानी शुदा बदमाश जाकिर खान उर्फ बाबू,सूर्यभान बर्मन उर्फ सूर्या, रमाकान्त विश्वकर्मा,संतोष यादव,संतोष उर्फ जरहा बेलदार को थाना तलब कर डोजियर तैयार किया है।इन बदमाशों की रिश्तेदारी,जमीन जायदाद की विस्तृत जानकारी सहित अन्य जानकारी संकलित कर डोजियर तैयार किया गया है,और इन्हें अपराधों से दूरी बनाये रखने कड़े निर्देश भी दिए गए है। इसके अलावा हर सप्ताह थाना में हाजिरी सुनिश्चित करने निर्देशित भी किया गया है।
इस दौरान थाना प्रभारी डॉ.ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि राजभान धुर्वे, प्रआर 241 महेश मिश्रा, आर. 289 कनक पाण्डेय मौजूद रहे,दरअसल डोजियर बनाने का मतलब हर अपराधी की एक फाइल तैयार करना है,जिसमें निर्धारित प्रारूप पर उसके जीवन से जुड़ी हर जानकारी अंकित की जानी है,जैसे फिंगर प्रिंट्स,आइडी का प्रकार, रंग-रूप, रिश्तेदारों व आस-पड़ोसियों के नाम आदि जानकारी डोजियर में संकलित की जाएगी।
डोजियर तैयार करने एसपी के निर्देश के बाद सभी शातिर अपराधियों की हाजिरी सम्बंधित थाने में लगनी शुरू हो गई है,और डोजियर तैयार होने लगा है,इस कार्यवाही से कही न कही शातिर अपराधियों में दहशत का माहौल है।
What's Your Reaction?