जलाभिषेक अभियान के माध्यम से जिले में बनायें जाएंगे 100 अमृत सरोवर
उमरिया । ग्रीष्म काल में राज्य शासन के निर्देशानुसार उमरिया जिलें मे भी जलाभिषेक अभियान का संचालन सरकार एवं समाज के सहयोग से किया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृत जलाशय बनानें के निर्देश दिए गए है। उमरिया जिले में भी 100 अमृत जलाशय बनाएं जाएंगे। प्रत्येक जलाशय के लिए उपयोगकर्ता समूह का गठन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण , संवर्धन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
पुष्कर धरोहर योजना के तहत पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार तथा उपयुक्त स्थलों पर जल संरक्षण से संबंधित संरचनाएं यथा कंटूर रेंच, खेत तालाब, चेक डेम, स्टॉप डेम, कलकुलेशन तालाब , रिचार्ज शाप्ट, नदी पुर्नजीवन के कार्य किए जायेंगे। कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग सहित निर्माण कार्यो से जुड़े विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर उपयुक्त स्थलों का चयन कर डीपीआर तैयार करनें के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहंे।
What's Your Reaction?