सड़क हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे सवार

Mar 29, 2022 - 11:30
 0  202
सड़क हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे सवार

उमरिया।  इंदवार थाना अंतर्गत चिल्हारी मार्ग पर स्थित पनपथा के करींब दुधरिया मंदिर के सामने रविवार की देर रात सड़क हादसे में चार पहिया वाहन ब्रेज़ा एमपी54 सीए 0572 दुर्घटनाग्रस्त हुई है।इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जा रही है,  हादसे में वाहन में सवार सभी सुरक्षित है, हालांकि कुछेक लोग आंशिक चोटिल बताए जा रहे है।

          हादसे के दौरान वाहन मालिक सुरेंद्र नाथ पिता दिगम्बर प्रसाद दुबे उम्र 57 वर्ष निवासी विकटगंज सहित तीन अन्य सवार थे,जो हादसे में घायल हुवे है।  बताया जाता है कि रविवार अवकाश होने की वजह से वाहन मालिक अपने साथियों सहित छुट्टी बिताने एवम घरेलू कार्य से बरही की ओर गए थे, देर रात वापसी के दौरान हादसे का शिकार हुए है, घटना किन कारणों से हुई फिलहाल साफ नही है, पर दुर्घटनाग्रस्त कार जिस तरह से क्षतिग्रस्त हुई है,उससे हादसे की गम्भीरता को भली-भांति समझा जा सकता है, संजोग ही कहा जा सकता है कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow