तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का समापन, नव प्रवेशित विद्यार्थी को किया संबोधित
उमरिया I शासकीय महाविद्यालय भरेवा जिला उमरिया में चल रहे तीन दिवसीय दीक्षाराम कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान प्राचार्य डॉ.विजय डावर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता रुचि एवं क्षमताओं के अनुसार भविष्य में अपना करियर बनाने की ओर अग्रसर रहे साथ ही राष्ट्र प्रथम की भावना को ध्यान में रखकर अध्ययन - अध्यापन करें। इन तीन दिवसीय कार्यक्रम में जहां संस्था के परिचय के साथ छात्र-छात्राओं को छात्र हितेषी योजनाओं से अवगत कराया गया, वहीं विद्यार्थी को संवैधानिक मौलिक कर्तव्य की जानकारी दी प्राचार्य ने अपने वक्तव में लोक सेवा अधिनियम एवं सूचना के अधिकार पर भी प्रकाश डाला।
महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार चौधरी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरेवा सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर मिश्रा, संतोष द्विवेदी के साथ विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक गण की गरिमामय उपस्थिति रही। दीक्षारंभ समारोह के समापन कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन रमेश लाल संत ने किया।
What's Your Reaction?