पहली बरसात के पानी में लाल गेट जर्जर अवस्था में
सुमित तोमर जिला ब्यूरो मैहर। मुख्यालय स्थित दर्शनीय स्थल माँ शारदा देवी मंदिर में जगह जगह से रोज हज़ारों, लाखों दर्शनार्थी माँ के दर्शन करने आते हैं । बरसात के मौसम की पहली बारिश में ही देवी जी के प्रदेश द्वार लाल गेट टूट कर गिरने लगा। ऐसे में आने जाने वाले दर्शनार्थी कहीं ना कहीं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रबंधन समिति को समय समय पर मरम्मत कार्य कराते रहना चाहिए, ताकि असमय दुर्घटना ना घटे। इस तरह पहली बरसात के पानी पड़ने से लाल गेट का क्षतिग्रस्त होना शारदा प्रबंधन समिति के कार्यों को उजागर करती है। इनके द्वारा बनाया गया कोई भी निर्माण कार्य चाहे वह बिल्डिंग हो या लाल गेट हो ज्यादा समय तक नहीं चलता।
आज इस वीडियो में जो दिख रहा है मां शारदा प्रबंधन समिति के कार्यों को उजागर करता है यदि इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाएगा तो कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है यह जर्जर लाल गेट जो पहली बारिश की भेंट चढ़ गया । देखना होगा शासन प्रशासन कब तक प्रबंधन पर नकेल कसती है।
What's Your Reaction?