पुलिस व जनता के बीच संपन्न हुआ जन संवाद कार्यक्रम

Mar 3, 2024 - 22:38
 0  47
पुलिस व जनता के बीच संपन्न हुआ जन संवाद कार्यक्रम

सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा, बताई अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं

उमरिया I  मानपुर विधानसभा क्षेत्र नगरपरिषद मुख्यालय स्थित प्रगति होटल सभागार में रविवार की दोपहर मानपुर पुलिस द्वारा एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नगर वा क्षेत्र की समस्या से लोगों को अवगत कराने के लिए कहा गया एवं लोगों को पुलिस से और क्या क्या सुविधाएं चाहिए लोग खुलकर बताएं, कुल मिलाकर क्षेत्र में पुलिस की चल रही कार्यप्रणाली और अच्छे से निर्वहन करने के साथ साथ जनता पर प्रशासन का भरोसा कायम रखना उद्देश्य मानकर मानपुर पुलिस ने यह कार्यक्रम रखा, जिसमे जिले के संवेदनशील वा मिलनसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह की उपस्थिति में नगर के जनप्रतिनिधियों समेत व्यापारी, पत्रकार एवं वकीलों ने अपने अपने सुझाव रखे जैसे बाहर से कुछ दिनों के लिए आए फेरी लगा कर व्यापार करने वाले लोगों का वेरीफिकेशन लेना साथ ही उन पर नजर रखना क्षेत्र में आए दिन शराबियों द्वारा उत्पात मचाने पर विधिसंगत कार्यवाही करना, क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना, आटो रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करना पैसा न देने पर उनसे दिन दहाड़े मारपीट करने वाले अपराधी प्रवत्ति के लोगों पर कानूनी शिकंजा कसना नगर के मुख्य मार्ग से भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगाना, बैंकों में संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनसे पूंछ तांछ करना, सड़क पर बेवजह जाम लगाने वाले लोगों पर कार्यवाही करना एवं थाना आए हुए पीड़ित पक्ष से अच्छे व्यवहार से पेश आना, सहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा समय समय पर गश्त करना आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्थानीय लोग एवं पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत किया गया,  इतना ही नही उक्त बैठक में पहुंचे करीब सैकड़ों लोगों को पुलिस द्वारा एक कागज दिया गया था उक्त कागज पर पुलिस के कार्यप्रणाली पर दिए गए कलम को भर कर वापस जमा करना था साथ ही वाट्सअप के माध्यम से एक लिंक दी गई जिसे ज्वाइन करके उसमे स्थानीय पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यव्यहार वा अपराध पर लगाए जा रहे अंकुश पर सही वा गलत के ऑप्शन चुनना था जिस पर लोगों ने अपनी रुचि अनुसार फार्म भर कर वापस कर दिया इतना ही नही एसडीओपी श्री नागेंद्र सिंह जी ने लोगों को साइबर ठगी से सतर्क रहने की समझाइश दी गई साथ ही अपने परिचितों को भी इस आनलाइन ठगी से बचने को बताने के लिए कहा गया इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति आनलाइन ठगी का शिकार होता है, तो जितना जल्दी हो सके पुलिस को निःसंकोच जानकारी दें ताकि समय रहते कानूनी कार्यवाही हो सके साथ ही मानपुर सहर के थाने में इन दिनों कुछ लोगों को छोड़ कर पूरा का पूरा नया स्टाप आया हुआ है जो जनप्रतिनिधियों समेत पत्रकार साथी गण एवं क्षेत्र से परिचय नहीं था उक्त अवसर पर समस्त स्टाफ का एक दूसरे से परिचय भी हुआ तत्पश्चात सभी ने स्वल्पाहार का आनद लिए।

          उक्त अवसर पर मानपुर थाना प्रभारी शरद खंपरिया, उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, उपनिरीक्षक अभिलाष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक धनेंद सिंह सहित नगर के जनप्रतिनिधि, रामकिशोर चतुर्वेदी, हरीश विश्वकर्मा, ओपी दुवेदी, नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश सोनी, अरुण चतुर्वेदी, बजरंग बहादुर सोनी, आशुतोष त्रिपाठी, कुलदीप गुप्ता, रोशनी सिंह, ज्ञानप्रकाश पटेल, राहुल दुवेदी, शैलेश त्रिपाठी, बीड़ी चौधरी, मोबिन साह, अमजद खान, रवि सेन, आसू यादव, सोनू शर्मा एवं पत्रकारों के साथ करीब सैकड़ों जन समूह उक्त बैठक में पहुंच पुलिश जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow