MP में इन संभागों का तेजी से बढ़ा तापमान, अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ इन जिलों में पड़ सकती हैं बौछारे
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। निसारपुर और निवाली में एक एक (सेमी में) में वर्षा के आंकडे दर्ज की गई.
अधिकतम तापमान शहडोल, नर्मदापुरम, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में काफी बढे, भोपाल संभाग के जिलों में विशेषरूप से बढे, शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे उज्जैन संभाग के जिलों सामान्य से कम, नर्मदापुरम, इंदौर एवं सागर संभागों के जिलों में सामान्य से विशेषरूप से कम, शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40 °C दतिया में दर्ज किया।
पूरे प्रदेशभर में 3 से 5 % की तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं.
इंदौर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में एवं सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाडा,कटनी और जबलपुर जिले में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे कहीं कहीं पड़ सकती है.
Source: online.
What's Your Reaction?