बाबू निकला रिश्वतखोर, लोकायुक्त ने बैंक क्लर्क को 18 हजार रिश्वत लेते दबोचा, किसान से इस काम के बदले मांगे थे पैसे
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस ने क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यूनियन बैंक बड़ागांव के क्लर्क को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा गया है। क्लर्क ने किसान से लोन के पैसे रिलीज करने के एवज रिश्वत मांगी थी।
दरअसल, यूनियन बैंक के क्लर्क हरीश गोड़ीया ने जगदीश कुशवाहा नाम के किसान से 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान जगदीश कुशवाहा ने KCC के तहत लोन लिया था, लोन के एक लाख 77 हजार रुपये रिलीज करने की एवज में क्लर्क हरीश ने 18 हजार की रिश्वत मांगी थी।
क्लर्क हरीश ने जगदीश को रुपये लेकर बैंक में बुलाया था, जैसे ही जगदीश ने बैंक में जाकर क्लर्क को रुपये थमाए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने बैंक में दबिश देकर क्लर्क हरीश को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Source : online.
What's Your Reaction?