पुलिस की नशे के विरुद्ध बडी कार्यवाही, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध

Apr 25, 2023 - 11:14
 0  77
पुलिस की नशे के विरुद्ध बडी कार्यवाही,  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध

87 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त
 वाहन सहित कुल 18 लाख का मशरुका जप्त

 शहडोल।  पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । दिनांक 21.04.2023 की माफिया विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा बैठक में भी इस संबंध में सभी थानो को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 23.04.2023 को टंकी तिराहा ब्यौहारी में वाहन चेंकिग लगाई गई थी दौरान चौकिंग इको स्पोर्टस कार वाहन क सीजी 11 एडी 5158 आते दिखी। वाहन चालक पुलिस चेकिंग को देखकर गाडी न रोकते हुए तेज गति से निकलकर जिला सीधी की ओर भागने लगा। जिससे पुलिस को उक्त वाहन पर संदेह होने से उसका पीछे किया गया। तेज गति चलाने के दौरान उक्त वाहन ग्राम पपरेडी के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंस गई। जिस पर वाहन चालक वाहन को वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस की टीम द्वारा सभी ओर चालक की तलाश की गई परंतु वाहन चालक नही मिला ।

            पुलिस द्वारा मौके पर वाहन की चेकिंग की गई । वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा 87 किलो 300 ग्राम कीमती 8 लाख रुपये एवं इको स्पोर्टस कार कीमती 10 लाख रुपये कुल कीमती 18 लाख रुपये होना पाया गया । जिसे कार सहित जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

          उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मो. समीर के नेतृत्व में उनि मोहित लाल,आरक्षक धीरेन्द्र भदौरिया, अनिल मरावी एवं मलिकण्ड भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Source  : online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow