PM MODI ने MP को दी 3 ट्रेनों की सौगात, जानिए कहा से कहा तक चलेगी ट्रेनें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल माध्यम से रीवा-इतवारी (Rewa Itwari)ट्रेन समेत तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और रीवा सहित प्रदेशवासियों को नई ट्रेनों रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन की सौगात दी और रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया.
इसके बाद समारोह में दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया।
इसके बाद समारोह में दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया।
समारोह में प्रधानमंत्री ने समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लाँच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ किया।
जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित आवासों में वर्चुअल माध्यम से 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।
जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राही को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान किए गए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करके 4 हजार 36 गांव के 9 लाख 47 हजार 731 परिवारों को पेयजल का उपहार दिया।
What's Your Reaction?