मैहर में कथा कैंसिल होने के बाद भी कथा स्थल पर जुटेंगी भीड़, वीडियो जारी कर नारायण त्रिपाठी ने बताया एक्शन प्लान

Apr 14, 2023 - 10:54
 0  163
मैहर में कथा कैंसिल होने के बाद भी कथा स्थल पर जुटेंगी भीड़, वीडियो जारी कर नारायण त्रिपाठी ने बताया एक्शन प्लान

सतना।  सतना के मैहर में 03 मई से 07 मई तक तीन दिवसीय आयोजित कथा कार्यक्रम बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कैंसिल कर दी है, कथा कार्यक्रम का आयोजन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा कराया जा रहा था,
          मैहर में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कैंसिल होने की खबर बीते दिन से जिले में चर्चा का विषय थी जिसपर आज खुद विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोशल मीडिया में बयान जारी कर पुष्टि कर दी है, जिले में यह भी चर्चा है कि भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की भाजपा से बगावत का नतीजा है, पिछले दिनों विधायक नारायण त्रिपाठी ने भाजपा से बगावत करके विंध्य जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी बना ली है.
           सियासी जानकार बताते है कि नारायण त्रिपाठी बहुचर्चित धीरेंद्र शास्त्री जी कथा के जरिये विंध्य में अपनी सियासी जमीन मजबूत करना चाह रहे थे जो शायद भाजपा को रास नही आ रहा था, और राजनीतिक दबाव के चलते धीरेंद्र शास्त्री जी ने कथा आयोजन कैंसिल कर दिया.
          विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने जारी बयान में कहा है कि आयोजन की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर थी और कथा कैंसिल हो गई, 15 अप्रैल को कथा आयोजन स्थल पर टेंट लगाने का भूमिपूजन आयोजित था, उसी स्थान पर 15 अप्रैल को शाम 05 बजे हनुमान चालीसा का आयोजन किया जा रहा है ताकि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कथा का आयोजन हो सके, धीरेंद्र शास्त्री जी कथा के इंतजार कर रहे हैं भक्तों का दिल टूट गया है वहीं दूसरी तरफ से विंध्य राजनीति में भी उबाल आने लगा है ।

Source  : online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow