गेहूं उपार्जन हेतु किसानों से स्लॉट बुकिंग कराने की अपील

Apr 14, 2023 - 10:16
 0  38
गेहूं उपार्जन हेतु किसानों से स्लॉट बुकिंग कराने की अपील

उपार्जन केन्द्रों में सभी आवष्यक व्यवस्थाएं रखी जाए अन्यथा होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही - कलेक्टर

उमरिया। शासन के निर्देशानुसार जिले मे गेहूं उपार्जन का कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। गेहूं उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों को स्लॉट बुकिंग कराना होगा। कलेक्टर ने किसानों को सलाह दी है कि वे परेशानियो से बचने के लिए अभी से स्लॉट बुकिंग कराएं तथा उपार्जन केन्द्रों मे गेहूं का उपार्जन सुनिष्चित कराएं। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि सभी उपार्जन केन्द्रों मे प्रषिक्षित सर्वेयर, प्रबंधक, आपरेटर की नियुक्ति सर्वेयर के पास आवष्यक उपकरण, उपार्जन केन्द्र मे बैनर, किसानों के बैठने के लिए छाया की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, तिरपाल, छन्ना तथा इंटरनेट आदि की व्यवस्था सुनिष्चित की जाएं । उन्होनें निर्देष दिए कि निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्रों मे किसी भी तरह की गड़बड़ी या व्यवस्था मे कमी पाए जाने पर सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपने बताया कि जिले मे 36 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है जिसमे पंजीकृत किसानों की संख्या 14266 है। अभी तक मात्र 81 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई गई है तथा जिले मे गेहूं का उपार्जन 14.8 मीट्रिक टन है। कलेक्टर ने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों मे पर्याप्त गठाने भेज दी जाए । गेहूं खरीदी के लिए नई बोरियों का ही उपयोग किया जाए।  बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपार्जित गेहूं के परिवहन तथा वनाधिकार पट्टाधारी किसानों के पंजीयन का सत्यापन करने के निर्देष वन एवं बीटीआर के अधिकारियों को दिए।

          बैठक मे एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, सीईओ जनपद पंचायत करकेली डी एन पटेल,  सहायक आपूर्ति अधिकारी, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता विभाग के अधिकारी, प्रबंधक बेयर हाउस उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow