मप्र में लागू होगा ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ ? कमलनाथ के बाद दिग्विजय सिंह ने किया ऐलान, बोले- कांग्रेस सरकार बनते ही लाएंगे कानून
भोपाल। मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा. लेकिन यह कांग्रेस सरकार आने के बाद लागू किया जाएगा. सागर जिले के बीना विधानसभा में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की सरकार बनने पर एमपी में पत्रकार सुरक्षा कानून लाने का ऐलान किया है. इससे पहले नर्मदापुरम जिले के पिपरिया दौरे पर भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों के संरक्षण के लिए अपने वचन पत्र में विशेष रुप से प्रावधान लाने की बात कही थी
बुंदेलखंड के दौरे पर दिग्विजय
दरअसल इन दिनों कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के दौरे पर है. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. वे आज सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीती पर चर्चा हुई. जहां उन्होंने यह ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ में लागू है ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ लागू है. छत्तीसगढ़ में सभी पत्रकार चाहे वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हों, चाहे प्रिंट मीडिया के हों, चाहे पोर्टल के हों वो सभी पत्रकार सुरक्षा कानून के दायरे में आएंगे.
बहुमत कांग्रेस का होगा और कमलनाथ चेहरा होंगे- दिग्विजय सिंह
इसके साथ ही उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह के गढ़ खुरई में जीत का दावा किया है. कांग्रेस खुरई में मजबूत कैंडिडेट खड़ा करेगी. एक बार फिर कमलनाथ को सीएम का चेहरा बताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बहुमत कांग्रेस का होगा और कमलनाथ चेहरा होंगे.
भूपेंद्र, गोपाल और गोविंद के उस्ताद नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी पर कई आरोप लगाते हुए सागर जिले के तीनों मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और गोविंद राजपूत पर निशाना साधा. इन तीनों का उस्ताद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बताया. दिग्विजय सिंह ने मप्र के बीजेपी नेताओं से कहा कि कुर्सी किसी की सगी नहीं होती. बीना विधायक महेश राय को लाखों के स्टाम्प घोटाले में लिप्त होना बताया. वही खुरई लाठी चार्ज मामले में पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने वाले भाजपा नेता पर कार्रवाई नही होने और एक पत्रकार पर मामला दर्ज कर जेल में डालने की बात कही.
What's Your Reaction?