शिवराज के विवादित बयान को लेकर NSUI ने जलाया शिवराज का पुतला
उमरिया। NSUI के कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस संगठन के निर्देशानुसार व मो. असलम शेर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा में माननीय कमलनाथ जी के खिलाफ गलत बयानबाजी किए जाने के विरोध में गांधी चौक में शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर उपस्थित युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, NSUI के प्रदेश सचिव एवं युवा नेता मो. असलम शेर ने कहा कि जन जन के नेता गरीबों के मसीहा माननीय श्री कमलनाथ जी 2023 के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं शिवराज सिंह चौहान को समझ आ गया है की वह सत्ता से बाहर होने वाले है इसलिए वह बौखलाकर ओछी बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश की जनता माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है। आंगे असलम शेर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की ओछी बयानबाजी के कारण शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया, शिवराज जी अपना बोरिया बिस्तर बांध लें इस तरीके के बयानबाजी से साफ पता चल गया है की 2023 के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान सत्ता से बाहर हो जायेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ता अमन बर्मन, संदीप कोल, शंकर लाल रजक, रोहित कोल, संदीप यादव, विवेक कुशवाहा, शिवा कुशवाहा, आकाश सोनकर, आशीष बैगा, धनेश बैगा, राहुल चौधरी, पवन कोल, अनिल कोल, रवि कोल, हरिलाल कोल, दीपक, बुईया बाई, बरखा कोल, प्रेमिया बाई, आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?