लाडली बहना योजना: नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रो मे 14 मार्च से शुरू होगा ई केवायसी भरने का काम
उमरिया। जिले के कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी ने लाडली बहना योजना के तहत सीईओ जनपद पंचायतो को ग्रामवार तथा नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को वार्डवार शिविरो का स्थल निर्धारण करते हुये ई केवायसी की प्रक्रिया 14 मार्च से अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर डॉ केडी त्रिपाठी ने यह भी निर्देष दिये है कि इस कार्य के लिये जो भी स्थल चयनित किया जाये वहां पेयजल, छाया, बिजली, कम्प्यूटर सेट, इंटरनेट तथा फोटो खीचने की भी व्यवस्था रखी जाये। जिन शासकीय सेवको को इस कार्य मे तैनात किया जायेगा उनकी भी ईकेवायसी आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रो मे रोजगार सहायक या पंचायत सचिव तथा नगरीय क्षेत्रो मे वार्ड प्रभारी या अन्य व्यक्ति तैनात किये जा सकते है। इस कार्य मे सीएससी के लोगो की भी मदद ली जाये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागाों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मे कलेक्टर ने कृषि संगणना खरीफ फसल के लिये जिले मे उपलब्ध रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा शेष बजट के उपयोग की समीक्षा स्वच्छ सर्वेक्षण तथा स्वच्छ भारत मिषन की समीक्षा के साथ ही जिले मे 28 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले प्राकट्य पर्व के आयोजन के तैयारियो की भी समीक्षा की।
What's Your Reaction?