18 माह की बाघिन शावक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

Mar 3, 2023 - 08:30
 0  33
18 माह की बाघिन शावक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

सम्भवतः आपसी संघर्ष में हुई बाघिन शावक की मौत-पार्क अधिकारी

उमरिया।  बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के  खितौली परिक्षेत्र में फिर 18 माह के बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर है।  बताया जाता है कि मृत बाघिन डोभा बीट के कक्ष कमांक आरएफ़ 374 राजस्व क्षेत्र लमनहाहार में मृत अवस्था मे मिली है।  सूत्रों की माने तो गुरुवार की सुबह गश्ती दल घटना स्थल के करींब गश्ती कर रहा था, तभी मृत अवस्था मे बाघिन मिली है।

          बताया जाता है कि घटना के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाईलाईन अनुसार क्षेत्र की घेराबन्दी कर क्षेत्र में डॉग स्काड  द्वारा सघन निरीक्षण किया गया है। जिसमे घटना स्थल के करींब क़ई जगह ब्लड देखे गए।  पार्क अधिकारियों की माने तो बाघिन के मौत का कारण प्राथमिक दृष्ट्या बाघों का आपसी संघर्ष है, फिलहाल बाघिन की मौत के बाद आवश्यक कार्यवाही कर पार्क अधिकारियों, वन्य प्राणी चिकित्सक, एनटीसीए प्रतिनिधि के समक्ष गुरुवार की शाम मृत बाघिन शावक का पीएम आदि कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow