भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार: सरकार की निशुल्क योजना में मांगे जा रहे पैसे, किसानों से वसूली का VIDEO वायरल

Feb 4, 2023 - 11:54
 0  110
भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार: सरकार की निशुल्क योजना में मांगे जा रहे पैसे, किसानों से वसूली का VIDEO वायरल

उमरिया।  मध्यप्रदेश में जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूसचित वर्ग (SC) के लिए योजनाओं का अंबार लगा रखा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विभागीय सुस्ती और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा देखने को मिल रही है। जिन योजनाओं में शासन निशुल्क उपकरण ग्रामीणों को प्रदान करती हैं। उन्हीं योजनाओं में शासकीय कैंपस में खुलेआम ग्रामवासियों को धमकी दी जा रही हैं।
          मामला उमरिया जिले के करकेली विकासखंड के डबरौहा स्थित उद्यान रोपणी का है। जहां एससी उपयोजना के तहत 10000 के निशुल्क उपकरण लेने आए किसानों से एक युवक प्रति किसान 500 रुपये ले रहा है। इतना ही नहीं जिन किसानों ने पैसे नहीं दिए उन्हें खुलेआम धमका रहा हैं। इसका वीडियो (Video) भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।
          वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक कह रहा है कि जहां शिकायत करनी है कर दो। मुझे इससे मतलब नहीं है। अब देखना होगा कि विभाग ऐसे लोगों पर क्या और कब तक कार्रवाई करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow