पाली महाविद्यालय में अंकुर अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानसार अंकुर अभियान के तहत पाली महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण अभियान आरंभ कर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए।
पाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गंगाधर ढोके ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में 28 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले अंकुर योजनांतर्गत पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत पाली महाविद्यालय परिसर में 28/07/20220 को आम, नीम, आंवला , जामुन अमरूद एवं विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और औषधीय पौधे रोपण किए गए, जिसमें महाविद्यालय के सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर इस महा अभियान में संदेश दिया कि "सांसे हो रही है कम, आओ पौधे लगाए हम" में अपनी सहभागिता निभाई। महाविद्यालय द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे भी एक एक पौधा अवश्य लगाएं एवं वायुदूत एप पर अपडेट करें। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उमरिया जिले की युवा टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का परम कर्तव्य है और हम सभी को इस पौधारोपण महा अभियान में जुड़ कर अपने आसपास के जगह पर पौधारोपण करना चाहिए।
इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय पाली के प्राचार्य डॉ गंगाधर ढोके, प्रोफेसर हरलाल अहिरवार, बिरासिनी इंस्टीट्यूट के संस्थापक पवन सांभर, डॉ जेपीएस चौहान, डॉ, मंसूर अली, अनुभव श्रीवास्तव, डॉ एनपी शुक्ला, डॉ अनुपमा द्विवेदी, डॉ रितु सेन, डॉ मनीषा अग्रवाल, मुन्ना सिंह जैकी सक्सेना नर्मदा मिश्रा, गुलाब सिंह,युवा हिमांशू तिवारी, कविता वर्मन, ज्योति विश्वकर्मा एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?