बांधवगढ़ विधायक की उपस्थिति  मे सपन्न हुआ आनंद उत्सव कार्यक्रम

Jan 24, 2023 - 12:14
 0  52
बांधवगढ़ विधायक  की उपस्थिति  मे सपन्न हुआ आनंद उत्सव कार्यक्रम

उमरिया/ नौरोज़ाबाद।  जिले के नगर परिषद नौरोज़ाबाद द्वारा स्थानीय राम लीला मैदान मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के उपस्थिति में आनन्द उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित  कर की गई. नगर नौरोज़ाबाद के आस पास के विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आनंद उत्सव कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न खेलो मे हिस्सा लिया.  स्कूल के छात्र एवं छात्राओ के द्वारा विभिन्न खेल जैसे कब्बडी, खो खो, रस्साकशी,  कुर्सी दौड़, मे  स्कूली छात्र और छात्राओं  के द्वारा हिस्सा लिया गया. तथा आनंद उत्सव कार्यक्रम के द्वारान विद्यालय के छात्र और छात्राओं के द्वारा मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई .जिसको देककर उपस्थित जनसमूह  मंत्रमुग्ध हो गया.

          आनंद उत्सव कार्यक्रम के द्वारान मुख्य अतिथि के द्वारा  निशक्त  पात्र हितग्राहियो को ट्राई साइकिल  भी वितरित किया गया. नगर परिषद नौरोज़ाबाद द्वारा आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अथिति शिवनारायण सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा की हमारी सरकार के द्वारा पुरे प्रदेश के विद्यालयों में आनंद उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है.  आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में  छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच दिया जा रहा है  जो की काबिले तारीफ है.  तथा कार्यक्रम के अंत मे विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

          उक्त कार्यक्रम मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, भाजपा मंडल नौरोज़ाबाद अध्यक्ष योगेश द्विवेदी,  प्रदीप शुक्ला, संजय सोनी, झाला नरेश पटेल, प्रमोद सिंह, दिलीप प्रजापति, नगर परिषद नौरोज़ाबाद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी किसन सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष नाइम उल्ला बेग सहित नगर परिषद नौरोज़ाबाद के समस्त पार्षद गण  एवं स्कूली छात्र छात्राओं सहित नगर हजारों गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow